13 फिल्में: कभी किसी की पत्नी, कभी किसी की मंगेतर पर आया SRK का दिल
+11और स्लाइड देखें
‘दिल तो पागल है’ के एक सीन में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित।
मुंबई.शाहरुख खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ ने बॉक्सऑफिस पर पहले वीकेंड 45 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बीते शुक्रवार रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी के मुताबिक, हैरी यानी शाहरुख खान सेजल यानी अनुष्का शर्मा से प्यार करने लगता है। जबकि सेजल की सगाई पहले ही किसी और से हो चुकी है। हालांकि, बाद में शादी उसकी हैरी से ही होती है। वैसे, इससे पहले भी शाहरुख कई फिल्मों में दूसरों की गर्लफ्रेंड, मंगेतर या पत्नी से प्यार करते देखे जा चुके हैं। ऐसी ही 12 फिल्मों पर डालते हैं एक नजर…

Leave a Reply