दिल्ली, मौलाना सय्यद शाह अतीफ अली अल कादरी एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं। कादरी ने एक बार फिर से फतवा जारी किया है। उन्होंने कुलभूषण जाधव को लेकर एक बयान दिया है।

कादरी ने कहा है कि जो कोई कुलभूषण जाधव का जूता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के गले में बांधकर उनकी भारत में परेड करवाएगा उसको वह बीस लाख रुपए देंगे। कादरी ने कहा है कि जो कोई भी कुलभूषण जाधव जी का जूता नवाज शरीफ के गले में पहनाकर उसको भारत में घुमाएगा उसको मैं बीस लाख रुपए दूंगा।

इस कादरी ने इससे पहले सोनू निगम के अजान पर दिए गए बयान के बाद भी एक फतवा जारी किया था। जिसमें उसने कहा था कि जो कोई सोनू निगम को गंजा करके उनको जूते की माला पहनाकर घुमाएगा उसको वह वह दस लाख रुपए का इनाम देंगे।कादरी के इस बयान के बाद सोनू निगम ने खुद अपने बाल कटवा लिए थे।

Leave a Reply